Muzaffarnagar News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 (Delhi-Dehradun National Highway 58) पर बने श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ देव मिलन वैष्णो ढाबे पर देर रात एक कांवड़ियों की टोली ने खाने में प्याज का आरोप लगाते हुए होटल पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की. इस दौरान किसी व्यक्ति ने तोड़फोड़ हंगामे की ये घटना अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुसाए कांवड़ियों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से गंगाजल भरकर कुछ कावड़ियों की टोली देर रात तकरीबन 1:00 बजे इस ढाबे पर रुकी थी. आरोप है कि ढाबे पर खाने में प्याज डालने से गुस्साए इन कांवड़ियों ने जमकर हंगामा करते हुए होटल में तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि कावड़ियों की ये टोली हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही थी. फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
पुलिस अधिकारी बोले- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाईएसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कल देर रात्रि में थाना पुरकाजी स्थित एक ढाबे पर कावड़िया भोजन कर रहे थे, उस दौरान वहां पर खाने में प्याज देने को लेकर कांवड़ियों द्वारा विरोध किया गया. कांवड़ियों के द्वारा वहाँ होटल पर जो फर्नीचर इत्यादि थे, उसमें उनके द्वारा तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य कराया. कांवड़ियों कोसमझा बुझाकर उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद: पांच साल की बच्ची से रेप के आरोपी से मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर के भी लगी गोली
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में खाने में प्याज देख भड़के कांवड़िया, ढाबे में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
1