बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब स्थान मंदिर में करीब एक लाख की संख्या में कांवरियों ने बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान भक्तों में गजब की आस्था और उत्साह देखने को मिला.
श्रद्धालु छपरा जिले के सोनपुर स्थित पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर करीब 85 किलोमीटर की दूरी तय करके बाबा का जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान लोग कांवर में जल लेकर सारी दूरी पैदल तय करते हैं और कठिन रास्ते को भी भक्ति की शक्ति से तय करके पूरी करते हैं.
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तैयारी की
वहीं, इस बार सावन पूजा में जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तैयारी की गई है. जगह-जगह मेडिकल हेल्थ कैंप सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं से लगाई गई है. जगह-जगह लोग कांवरियों की सेवा कर रहे हैं.
पूरे रास्ते में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करके सारी सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. वहीं, मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं का अपार जनसमूह उमड़ रहा है.
1 लाख के करीब कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया
जहां पहली सोमवार होने की वजह से 25 से 50 हजार कांवरियों के पहुंचने की संभावना थी, वहीं रात के 2 बजे तक ही एक लाख के करीब कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया जा चुका है.
पूरे मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, मंदिर प्रशासन और बाबा की सेवा में लगे हजारों सेवाकर्ता लोगों की सेवा में उपलब्ध हैं. ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
लाखों कांवरिये बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करते हैं
बता दें, सावन के महीने में लाखों कांवरिये बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान, कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासन और सेवा दल जगह-जगह शिविर, पानी, शरबत और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं. इस साल भी, कांवरियों ने बाबा गरीबनाथ के जयकारे लगाते हुए मंदिर में जलाभिषेक किया.
Muzaffarpur: गरीब स्थान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, 1 लाख कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
1