बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आंकड़ा थाना क्षेत्र के बड़कागांव में अज्ञात अपराधियों ने गैस एजेंसी संचालक अभिनव कुमार को गोली मार दी. हथियार से लैस तीन अपराधी एजेंसी में घुस गए और अभिनव से पैसा मांगने लगे. विरोध करने पर उसे दो गोली मार दी. उसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
आनन-फानन में उन्हें बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही करजा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है.
करीब आधा दर्जन राउंड गोली चलाई गई
घटनास्थल और आसपास के लगे CCTV को खंगाला जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी व एजेंसी कर्मी जोगिंदर तिवारी ने बताया कि 4 बाइक से, 5 अपराधी पहुंचे. 3 अपराधी एजेंसी के बाहर खड़ा होकर रेकी करने लगे. दो अपराधी एजेंसी के अंदर घुसे और अभिनव उर्फ धीरज पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
दोनों ने मास्क से चेहरा ढक रखा था. वहीं बाहर खड़े तीनों अपराधियों का चेहरा खुला हुआ था. करीब आधा दर्जन राउंड गोली चलाई गई, जिसमें से दो गोली धीरज को लग गई. लूट कितने रुपये की हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. इसकी जानकारी घायल धीरज को ही है.
घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है
एजेंसी पर मौजूद कर्मचारी जोगेंद्र तिवारी ने बताया कि गोली शाही के सीने, कंधे और बांह में लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां अब भी उनका इलाज चल रहा है. वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि घायल को दो गोली लगी है, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अभी मरीज के सिटी स्कैन की रिपोर्ट के बाद ही उसकी पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
Muzaffarpur: गैस एजेंसी में घुसे तीन हथियारबंद बदमाश, संचालक अभिनव को मारी गोली, इलाके में दहशत
2