नालंदा जिले के सरमेरा थाना इलाके के गौसनगर गांव से एक युवक के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है, गायब युवक की पहचान 24 वर्षीय गिरबल कुमार के रूप में हुई है, इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और परिजनों में गहरी चिंता है.
गांव में ही पार्टी करने गया था युवक
गिरबल के परिवार ने इस घटना को अपहरण करार देते हुए चार दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, गिरबल के बड़े भाई इंद्रजीत कुमार ने बीते सोमवार को सरमेरा थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने बताया है कि गिरबल पटना में रहकर काम करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था, 2 अगस्त की रात वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव में ही घर के पास एक जगह पार्टी कर रहा था.
रात करीब 9 बजे तक सभी साथ में बैठे थे और मस्ती कर रहे थे. उसी दौरान इंद्रजीत ने छोटे भाई को घर लौटने को कहा जिस पर गिरबल ने जवाब दिया कि वह थोड़ी देर में आ जाएगा और दरवाजा बंद न करने की बात कही थी, इंद्रजीत ने बताया कि जब रात 12 बजे नींद खुली तो पाया कि गिरबल अब तक घर नहीं लौटा है. इसके बाद उन्होंने उसे आस-पास ढूंढना शुरू किया लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला.
उसके दोस्तों से पूछताछ करने पर सभी दोस्तों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि पार्टी खत्म होने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए थे और उन्हें नहीं पता गिरबल कहां गया है. वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार एसपी भारत सोनी डीएम कुन्दन कुमार समेत अन्य अधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है, स्थानीय नेताओं के जरिए भी डीएम और एसपी से कहा गया है. जल्द से जल्द सकुशल बरामद कर लिया जाए.
चारों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं सरमेरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि गिरबल कुमार के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, पुलिस ने चारों आरोपित दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, उन्होंने बताया कि सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और कॉल डिटेल्स, टेक्निकल एविडेंस को इकट्ठा किया जा रहा है, जल्द ही इस मामले का खुलासा किए जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Bihar Domicile Policy: बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू, लेकिन इन शर्तों पर मिलेगा लाभ!