NCERT की किताबों में शामिल किया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर पर सिलेबस? जानिए क्या है सरकार की योजना

by Carbonmedia
()

सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकियों को सेना ने ढ़ेर कर दिया. कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने देश को हिलाकर रख दिया था. जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पीओके और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों पर बम गिराए थे. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का माहौल था. 
लेकिन अब देश की सुरक्षा से जुड़े अहम मिशन अब सिर्फ खबरों या डिफेंस दस्तावेजों तक सीमित नहीं रहेंगे. एनसीईआरटी (NCERT) जल्द ही ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष शैक्षणिक मॉड्यूल लेकर आ रहा है, जो स्कूली छात्रों को आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर व्यावहारिक और तथ्य आधारित जानकारी देगा. यह पहल खासतौर पर उच्च कक्षाओं (कक्षा 11-12) के लिए की जा रही है, जिसे बाद में मिडिल स्कूल (कक्षा 6-8) तक भी विस्तार दिया जा सकता है.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर भारत की सेना ने 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई एक सटीक सैन्य कार्रवाई थी. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ढांचे को ध्वस्त किया.
क्यों जरूरी है यह मॉड्यूल?
एनसीईआरटी का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित यह केस स्टडी छात्रों को यह समझने में मदद करेगी कि आतंकवादी हमलों के जवाब में कोई देश किस तरह रणनीतिक निर्णय लेता है. इसमें रक्षा, कूटनीति, सुरक्षा एजेंसियों और सरकार के बीच तालमेल को भी उजागर किया जाएगा. यह मॉड्यूल सामान्य किताबों की तरह नहीं होगा, बल्कि एक स्वतंत्र और समसामयिक केस स्टडी के रूप में तैयार किया गया है.
संसद में भी होगी चर्चा
संसद के मानसून सत्र में भी ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है. इसी क्रम में एनसीईआरटी इस विषय पर शिक्षण सामग्री तैयार कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह मॉड्यूल लगभग तैयार हो चुका है और जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
एनसीईआरटी की नई किताबों की दिशा में एक और कदम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 (NCF) के तहत, एनसीईआरटी पहले ही कक्षा 6 और 8 के लिए नई किताबें जारी कर चुका है. इन किताबों में भारतीय विरासत, अनुभव आधारित शिक्षा और समसामयिक मुद्दों को खास तवज्जो दी गई है. अब ऑपरेशन सिंदूर पर मॉड्यूल लाकर छात्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिए से सोचने और समझने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment