मुंबई के भायखला इलाके में NCP के तालुका अध्यक्ष सचिन कुर्मी की हत्या ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने विधान परिषद में इस हत्या मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की है. यह घोषणा तब की गई जब कुर्मी के परिवार ने पुलिस प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष दोनों ने सदन में इस मुद्दे पर आवाज उठाई.
NCP के नेता और विधायक (MLC) पंकज भुजबल ने इस मामले पर विधान परिषद में सवाल उठाते हुए कहा, “हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की अभी तक जांच नहीं की गई है. उल्टा सचिन कुर्मी के बेटे को कॉलेज जाते समय धमकाया गया. सीडीआर रिपोर्ट की अभी तक जांच नहीं की गई है. पुलिस प्रशासन इस मामले में किसी को बचाने की कोशिश कर रहा है.” भुजबल ने एसआईटी से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.
किसी को बख्शा नहीं जाएगा- योगेश कदमइस पर गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा हमने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले में मकोका के तहत कार्रवाई की है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना वित्तीय विवाद के कारण हुई. हालांकि बाकी आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक आधिकारिक तौर पर आरोपी के रूप में दर्ज नहीं किया गया है. पूरी जांच की जाएगी. सीडीआर रिपोर्ट और अन्य तकनीकी जांच भी की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
हत्या से पहले सचिन कुर्मी को मिली थी धमकीविधानपरिषद विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने भी इस मामले में गंभीर सवाल उठाए और कहा, “सचिन कुर्मी को जो धमकी दी गई थी कि मैं तुम्हें ऊपर भेज दूंगा, वह हत्या से पहले ही हुई थी. इसमें किसी राजनीतिक दुश्मन का हाथ होने का संदेह है. फिर भी संबंधित आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि पुलिस अधिकारियों को उसी दिन फोन आया था.”
सभी चर्चाओं का जवाब देते हुए गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, “इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इससे पहले संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. आगे की जांच एसआईटी के माध्यम से की जाएगी और पूरी जांच की जाएगी.”
हालांकि सचिन कुर्मी के परिवार ने दावा किया है कि पुलिस ने जानबूझकर हत्या के बाद भी मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किया है. आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है ऐसा परिवार ने दावा किया था.
9 महीने पहले हुई थी कुर्मी की हत्यामुंबई के भायखला इलाके में रहने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तालुका अध्यक्ष और छगन भुजबल के करीबी सचिन कुर्मी की 4 अक्टूबर 2024 को तेज धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ,4 अक्टूबर 2024 को आधी रात को सचिन कुर्मी भायखल स्थित म्हाडा कॉलोनी गए. इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने सचिन कुर्मी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
इसमें कुर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कुर्मी खून से लथपथ पड़े थे. पुलिस तुरंत उसे अपनी गाड़ी में इलाज के लिए जे.जे.अस्पताल ले गई,हालांकि, इलाज से पहले ही कुर्मी की मौत हो गई.
NCP नेता सचिन कुर्मी मर्डर केस में SIT करेगी जांच, मंत्री योगेश कदम बोले- किसी को नहीं बख्शेंगे
3