NEET PG 2025 का रिजल्ट घोषित, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

by Carbonmedia
()

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट जारी की है. सोमवार, 19 अगस्त को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET PG 2025) का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया. जिन भी उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.बोर्ड ने साफ किया है कि उम्मीदवारों को व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 29 अगस्त से उपलब्ध होंगे. इन्हें ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा और ये केवल 6 महीने तक ही वैध रहेंगे. यानी छात्रों को अपनी भविष्य की एडमिशन प्रक्रिया के लिए स्कोरकार्ड समय पर डाउनलोड कर लेना जरूरी होगा.कब हुई थी परीक्षा?इस साल नीट पीजी 2025 परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की गई थी. परीक्षा केवल एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुई थी. इस दौरान देशभर से 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमडी, एमएस, डीएनबी, डीएनआरबी और पीजी मेडिकल डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की गई थी.मूल्यांकन प्रक्रिया एनबीईएमएस ने बताया कि परीक्षा के बाद हर प्रश्न की समीक्षा विशेषज्ञ फैकल्टी सदस्यों द्वारा की गई. उनका कहना है कि नीट पीजी 2025 के प्रश्नपत्र में कोई भी प्रश्न तकनीकी रूप से गलत नहीं पाया गया. यही कारण है कि सभी प्रश्नों को अंतिम रूप से सही माना गया है.क्यों लागू नहीं हुआ नॉर्मलाइजेशन?पिछले वर्षों में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लागू किया गया था, लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षा केवल एक ही पाली में आयोजित की गई. इसलिए सूचना बुलेटिन में दी गई नॉर्मलाइजेशन पद्धति को लागू नहीं किया गया है. इससे सभी उम्मीदवारों के लिए मूल्यांकन समान आधार पर किया गया.
यह भी पढ़ें- कितनी मोटी सैलरी उठाते हैं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, जिनके खिलाफ महाभियोग लाने जा रहा विपक्ष
कैसे देखें अपना रिजल्ट?

उम्मीदवार सबसे पहले एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
वहां NEET PG टैब पर क्लिक करें.
अब आपको Result Link दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
आपके सामने रिजल्ट की PDF फाइल खुल जाएगी.
उसमें अपना एप्लीकेशन नंबर खोजें.
आगे के लिए रिजल्ट को डाउनलोड और सेव कर लें.

यह भी पढ़ें: असम को शिक्षा के क्षेत्र में मिला बड़ा तोहफा, गुवाहाटी में बनेगा देश का 22वां IIM
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment