NEET UG Counselling 2025: MBBS में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन 

by Carbonmedia
()

NEET UG Counselling Schedule: एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का शेड्यूज जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी, जो 21 जुलाई से शुरू होकर 24 सिंतबर तक चलेगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, पहले राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी. उम्मीदवार 28 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पहले राउंड के लिए सीटों का आवंटन 31 जुलाई को होगा. 
इसी तरह दूसरे राउंड में पंजीकरण प्रक्रिया 12 से 18 अगस्त तक चलेगी और 21 अगस्त को सीट आवंटन किया जाएगा. इसी तरह तीसरे राउंड में उम्मीदवार 3 से 8 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. तीसरे राउंड के उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन 11 सितंबर को होगा. MCC की ओर से चौथे राउंट में स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे, जो 22 से 24 सितंबर तक पूरा होगा. इस राउंड के लिए 27 सितंबर को सीट आवंटन किया जाएगा. 
रैंक और कट-ऑफ के आधार पर होगा सीटों का आवंटन 
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से बताया गया है कि छात्रों को उनकी नीट यूजी 2025 रैंक और कट-ऑफ के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी. इस दौरान सीटें की उपलब्धता और उम्मीदवार द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं को भी देखा जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान, विकल्प भरना और लॉक करना, सीट आवंटन और रिपोर्टिंग शामिल होगी. 
यहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें, एमसीसी काउंसलिंग के तहत विभिन्न राज्यों में 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों के साथ एमएमयू, बीएचयू, जेएमआई, ईएसआईसी की 100 फीसदी सीटों को भरा जाता है. नीट पास कर चुके अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, नीट यूजी की परीक्षा 22.09 लाख छात्रों ने दी थी, लेकिन इसमें से सिर्फ 12.36 लाख छात्र ही इस परीक्षा को पास कर पाए हैं. जबकि, आंकड़ों के अनुसार, देश के कुल 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की महज 1,18,190 सीटें ही हैं. 
यह भी पढ़ें: रेलवे भर्ती में बड़ा बदलाव, अब एक रजिस्ट्रेशन; फास्ट परीक्षा और जीरो चीटिंग का दावा!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment