NIA ने शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को तमिलनाडु से जुड़े कट्टरपंथी और साजिश मामले में एक आरोपी A. Alfasith के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. Alfasith तमिलनाडु के मयिलादुथुराई का रहने वाला है. NIA ने Alfasith के खिलाफ IPC की धारा 153A और 505 और UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) की धारा 13 और 39 के तहत चार्जशीट दाखिल की है.
ये चार्जशीट चेन्नई के पूनामल्ली में स्थित NIA की स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई है. NIA की जांच में सामने आया कि Alfasith और उसके साथी, जो पहले से ही ISIS जैसे आतंकी संगठन की सोच से जुड़े थे, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए कई युवा मुस्लिम लड़कों को टारगेट किया.
ISIS के वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और इमेज को फैलाया
NIA ने बताया कि इन लोगों ने WhatsApp और Telegram पर Islamic State और Black Flag Soldiers जैसे ग्रुप्स बनाकर ISIS के वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और इमेजेज को फैलाया. इन कंटेंट्स के जरिए देश की एकता, सुरक्षा और आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई.
ISIS की सोच को फैलाते थे आरोपी
NIA के मुताबिक, इनका मकसद था कि ISIS की सोच को फैलाया जाए और कमजोर मानसिकता वाले युवाओं को कट्टरपंथ की तरफ मोड़ा जाए. जांच में ये भी सामने आया कि Alfasith ISIS के इंटरनेशनल नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों को फॉलो करता था. उसने टेलीग्राम पर nashida33 नाम के एक चैनल (जिसे Al Wala Val Baro भी कहा जाता है) से कट्टरपंथी कंटेंट डाउनलोड किया था.
इस चैनल से जुड़े कंटेंट में हिंसा और आतंक फैलाने की बात की जाती थी. NIA का कहना है कि ये नेटवर्क सिर्फ एक शख्स तक सीमित नहीं है. पूरे मामले की जांच अब भी जारी है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि इस साजिश के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- दुश्मनों पर ‘प्रहार’ करने को तैयार भारतीय सेना, नागालैंड में दिखाई ताकत, चीन-पाकिस्तान के उड़ेंगे होश
NIA ने ISIS तमिलनाडु मॉड्यूल केस में दाखिल की चार्जशीट, सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को करते थे गुमराह
2