Nikhil Sosale Profile: बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के निखिल सोसले गिरफ्तार, कौन हैं वो जानिए

by Carbonmedia
()

Who is Nikhil Sosale: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्न में 11 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने निखिल सोसले को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने आरसीबी फ्रेंचाइजी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. निखिल को पुलिस ने तब पकड़ा जब वह कथित तौर पर शहर से भागने की कोशिश कर रहे थे. जानिए निखिल कौन हैं? 


RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले कथित तौर पर शहर से भागने की कोशिश कर रहें थे. सोसले ने पुलिस की अनुमति के बिना विधान सौधा से चिन्नास्वामी तक विजय परेड की घोषणा की थी. उन्होंने पुलिस के मना करने के बाद भी पोस्ट को नहीं हटाया, जिससे फैंस गुमराह हुए.


कौन हैं निखिल सोसले?


निखिल सोसले, Diageo India में आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू के हेड हैं. उन्हें बेंगलुरु में पुलिस ने ने तब गिरफ्तार किया जब वो मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे. कई मौकों पर उन्हें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्टैंड में बैठे देखा गया.


रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के 3 कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment