Niyati S Fatnani ने अपने TV से OTT तक के transition के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कैसे उनकी journey Rose Garden जैसे shows से शुरू हुई और अब OTT platform पर bold और layered roles मिल रहे हैं. TV के comparison में उन्होंने OTT को ज़्यादा expressive और experimental medium कहा. Niyati ने कहा कि Alta Palti Ka Khel जैसी series में काम करके उन्हें नए experiences मिले और उनकी acting range और grow हुई. उन्होंने bold scenes और web series के नए trend पर भी अपनी honest opinion दी। अपने acting career के memorable moments, bold choices, और behind-the-scenes experiences को लेकर वो काफी candid रहीं. उनकी honesty और clarity इस video को काफी engaging बनाती है। It’s a must-watch for fans and aspiring actors alike.
Niyatii S Fatnani on Rose Garden, Bold Moments, TV to OTT, Alta-Palti Ka Khel & More
0