NMS नेता के बेटे ने मराठी बोल महिला से की गाली-गलौज, संजय निरुपम बोले, ‘अपने बाप के…’

by Carbonmedia
()

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें दावा है कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के नेता के बेटे ने एक मराठी भाषी महिला के साथ गाली-गलौज की. संजय निरुपम ने जो वीडियो शेयर किया है उसके मुताबिक, एमएनएस नेता जावेद शेख के बेटे ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया.
अपने बाप के रसूख की धौंस दे रहा है- संजय निरुपम
शिवसेना नेता ने एक्स पोस्ट में कहा, “नशे में धुत. अधनंगा. एक मराठी भाषिक महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ मनसे का नेता पुत्र. ऊपर से अपने बाप के रसूख़ की धौंस दे रहा है. मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए. क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं ? मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए. क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं?”
वीडियो में बहुत अपशब्द कहे गए हैं इसलिए उस वीडियो को यहां शेयर नहीं किया है. (खबर में विस्तार जारी है…)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment