Noida News: नोएडा में पुरानी दोस्ती जब धोखे में बदल जाए, तो ज़ख्म सबसे गहरे होते हैं. नोएडा के एक प्रतिष्ठित उद्योगपति आनंद को अपनी कॉलेज लाइफ के एक पुराने दोस्त पर इतना भरोसा था कि उन्होंने उसके कहने पर करोड़ों रुपये का निवेश कर दिया. लेकिन ये भरोसा तब टूट गया जब दोस्त ही जालसाज निकला. अब आनंद ने सेक्टर-39 थाना में रिपोर्ट दर्ज कराकर जसपाल सिंह पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और विश्वासघात के गंभीर आरोप लगाए हैं.
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, आनंद ने शिकायत में बताया कि 2007 में जसपाल सिंह ने उनके साथ मिलकर व्यवसाय शुरू करने के नाम पर 55.30 लाख रुपये लिए थे. कंपनी के गठन में आनंद को 50% की हिस्सेदारी दी गई थी. लेकिन 2011 में उनकी जानकारी के बिना कंपनी में अंशुमन मैगजीन नामक व्यक्ति को भी साझेदार बना दिया गया.
पीड़ित ने क्या बताया?आनंद का कहना है कि इसके बाद उनसे और भी रकम ली गई, जिनका इस्तेमाल 1.10 करोड़ की संपत्ति खरीदने में किया गया. यह संपत्ति 2022 में बिना उनकी सहमति के 10 करोड़ रुपये में बेच दी गई. जब आनंद ने अपने हिस्से की राशि मांगी, तो जसपाल ने उन्हें 5 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया, लेकिन रकम नहीं दी गई. बाद में समझौते के तहत ढाई करोड़ का चेक दिया गया, जिसे बैंक में जाकर ब्लॉक करवा दिया गया. आनंद का यह भी आरोप है कि जसपाल ने उल्टा कोर्ट के माध्यम से एक फर्जी केस दर्ज करवा कर उन्हें ही झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की.
पीड़ित आनंद ने कहा की रकम का नुकसान तो हुआ ही, लेकिन उससे भी बड़ा आघात यह है कि वह मेरा कॉलेज टाइम का दोस्त था. मैंने उस पर पूरा विश्वास किया और उसी ने सबसे बड़ा धोखा दिया. उन्होंने कहा कि वह इस धोखाधड़ी की चोट जीवनभर नहीं भूल पाएंगे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस केस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कारोबार में भावनाओं से ज्यादा दस्तावेज और सतर्कता ज़रूरी होती है, वरना दोस्ती का भरोसा भी भारी कीमत ले सकता है.
Noida News: नोएडा में दोस्ती को किया शर्मसार, कॉलेज का दोस्त निकला जालसाज, करोड़ों की ठगी
4