Noida News: नोएडा पुलिस ने एमआईपी (मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव) बाइक स्कीम धोखाधड़ी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना सेक्टर-58 पुलिस और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने शनिवार को आरोपी राजेंद्र सिंह को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव कंपनी का प्रमोटर था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी बाइक स्कीम शुरू की थी. इस स्कीम के तहत लोगों से 62,100 रुपये जमा करवाए जाते थे और बदले में एक वर्ष तक हर महीने 10,100 रुपये लौटाने का वादा किया जाता था.
धोखाधड़ी से करोड़ों रुपये छापेस्कीम के दौरान लोगों को तुरंत 5,000 रुपये का नकद कमीशन भी दिया जाता था जिससे उनका भरोसा जीता जाता. इस सुनियोजित धोखाधड़ी के जरिए कंपनी ने कई करोड़ रुपये लोगों से जमा कर लिए. राजेंद्र सिंह के बैंक खातों में भी लाखों रुपये की ट्रांजैक्शन हुई. जब स्कीम में लोगों को पैसा मिलना बंद हुआ और शिकायतें बढ़ने लगीं, तो आरोपी और उसके साथी फरार हो गए.
जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. आखिर पांच साल की मेहनत के बाद पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने पच्चीस हजार के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
6 जुलाई को दबोचा ठगवहीं राजेंद्र सिंह पर गिरफ्तारी के लिए ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक कर 6 जुलाई को उसे दबोच लिया. पुलिस की सतर्कता से ठगी का जाल टूटा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
नोएडा एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि अब इस घोटाले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि वे ऐसे आकर्षक निवेश या स्कीमों में सावधानी बरतें और किसी भी अनाधिकृत कंपनी पर भरोसा करने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें.
Noida News: नोएडा में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 5 साल से चल रहा था फरार, लाखों की ठगी को दे चुका है अंजाम
4