Noida Weather Today: नोएडा में लगातार बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. आम नागरिकों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी इस प्रचंड गर्मी से परेशान हैं. गर्मी के बढ़ते कहर को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 जून तक लू चलने की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने आमजन के लिए भी एडवाइजरी जारी की है.
प्रशासन ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. खासतौर पर लोगों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने को मना किया है. प्रशासन की तरफ से गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने, भरपूर पानी पीने, गमछा, छाता, टोपी और सनग्लास का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
इसके साथ ही चाय, कॉफी और शराब जैसे पेय पदार्थों से बचने की हिदायत भी दी गई है. बढ़ती गर्मी के कारण हीटवेव से प्रभावित मरीजों की संख्या अस्पतालों में अब तेजी से बढ़ रही है. जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि लू से बचने के लिए स्कूलों, कंपनियों और निर्माण स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. लू के सीधे संपर्क में आने से डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, उल्टी और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
दोपहर के समय तेज धूप में बाहर जाने से बचने की सलाह
प्रशासन की तरफ से कहर बरपा रही गर्मी को देखते हुए नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों को दोपहर के समय तेज धूप में बाहर जाने से बचने की सलाह दी है. वहीं हर किसी को पर्याप्त मात्रा में सादा पानी ओआरएस और नींबू पानी पीने के लिए कहा गया है.
इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए हल्के, ढीले और सूती वस्त्र पहनने की हिदायत भी दी गई है. इसके अलावा घर के किसी काम से बाहर जाना पड़ रहा है तो अपने साथ पानी की बोतल अवश्य लेकर जाएं. वहीं प्रशासन ने कई अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं. जैसे, गीले कपड़े से अपने सिर, गर्दन और चेहरे को ढककर रखें, बच्चों और पालतू जानवरों को गर्म वाहनों में न छोड़ें, किचन में खिड़की-दरवाजे खुले रखें ताकि हवा का आवागमन बना रहे.
पुलिसकर्मियों के लिए विशेष इंतजाम
वहीं आम जन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लू से बचाने के लिए ओआरएस, नारियल पानी, छाछ, लस्सी, जूस और छाता वितरित किए गए हैं.
यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. ट्रैफिक पुलिस, पीआरवी, पेट्रोलिंग और अन्य फील्ड ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सीधी धूप से बचने, पौष्टिक आहार लेने और स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए.
Noida Weather: नोएडा में गर्मी से बुरा हाल, IMD ने जारी किया लू का ऑरेंज अलर्ट, इतने बजे घर से न निकलें!
11