‘OBC के लिए राहुल गांधी साबित होंगे दूसरे अंबेडकर’, बोले कांग्रेस नेता उदित राज, बीजेपी ने साधा निशाना

by Carbonmedia
()

कांग्रेस नेता उदित राज ने लोकसभा में विपक्ष के सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ओबीसी समुदाय के लिए दूसरा अंबेडकर साबित होने की बात कही. कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मजाक उड़ाते हुए तीखा हमला किया है. भाजपा ने कांग्रेस नेता के बयान को दलितों के साथ-साथ संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कहा है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने क्या कहा?
दरअसल, कांग्रेस नेता उदित राज ने शनिवार (26 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उदित राज ने पोस्ट में कहा, “ओबीसी समुदाय के लोगों को यह सोचना पड़ेगा कि इतिहास बार-बार उन्हें आगे बढ़कर प्रगति करने का मौका नहीं देता है. तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी ने जो भी बातें कहीं हैं, उन्हें उनकी बातों का अनुसरण करना चाहिए और उन्हें अपना समर्थन देना चाहिए. अगर वे ऐसा करते हैं, राहुल गांधी उनके (ओबीसा समुदाय) लिए दूसरे अंबेडकर साबित होंगे.”
भाजपा ने की कांग्रेस नेता की टिप्पणी की निंदा
हालांकि, भाजपा ने न सिर्फ कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी की निंदा की, बल्कि इस तरह की तुलना को डॉ. अंबेडकर की विरासत के लिए अनादर भी कहा. उदित राज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी जब दूसरे अंबेडकर की बात कर रही है, मतलब उन्होंने कभी भी असली अंबेडकर का सम्मान नहीं किया.”
उन्होंने कहा, “दलितों और डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई है. आखिर असली अंबेडकर का अपमान किसने किया? उन्हें भारत रत्न किसने नहीं दिया? उनके संविधान को जम्मू-कश्मीर में किसने लागू नहीं होने दिया था? मुस्लिम आरक्षण की बात किसने की? किसने कहा था कि आरक्षण गलत है, वो जवाहरलाल नेहरू थे.”
सिर्फ एक परिवार को पूजा करती है कांग्रेस पार्टी- शहजाद पूनावाला
उन्होंने आगे कहा, “अब ये लोग दूसरा अंबेडकर बनना चाहते हैं, नेहरू या इंदिरा गांधी नहीं? इसका मतलब खुद कांग्रेस पार्टी भी इस बात को मान रही है कि नेहरू और इंदिरा गांधी गलत रास्ते पर थे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी तो सिर्फ एक ही परिवार की पूजा करना जानती है और उस परिवार की ही पूजा करती है, यही उसकी विचारधारा है.”
यह भी पढ़ेंः सरहद पर भारत की ताकत बढ़ाएंगे ‘रुद्र’ और ‘भैरव’, कांप जाएगी दुश्मन की रूह, आर्मी चीफ ने किया ऐलान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment