ODI Century Record: टी20 और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इस दौर में भले ही मैच फटाफट खत्म हो रहे हों, लेकिन वनडे क्रिकेट का रोमांच और इसकी अहमियत अब भी बरकरार है. वनडे में शतक बनाना आसान नहीं होता, और जो खिलाड़ी बार-बार यह कारनामा करते हैं, वो क्रिकेट इतिहास में खास जगह बना लेते हैं.
ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर बने हुए हैं. भारतीय बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में हासिल की थी, जहाँ उन्होंने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि उसी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत भी दिलाई थी.
विराट कोहली (भारत) – 51 शतक
मैच- 302
रन- 14,181
बेस्ट स्कोर- 183
विराट कोहली का वनडे करियर एक मिसाल है. कोहली अपने करियर में अभी तर 51 शतक जमा चुके हैं. 2008 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने रन बनाना कभी नहीं रोका. उनकी फिटनेस, रनिंग बिटवीन द विकेट्स और मैच फिनिश करने की कला उन्हें एक महान बल्लेबाज बनाती है.
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 49 शतक
मैच- 463
रन- 18,426
बेस्ट स्कोर- 200 नाबाद
‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लगभग दो दशकों तक वनडे क्रिकेट पर राज किया है. उनके नाम 49 शतक दर्ज हैं. वनडे में नाबाद 200 रन बनाकर दोहरा शतक लगाने का कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी थे.
रोहित शर्मा (भारत) – 32 शतक
मैच- 273
रन- 11,168
बेस्ट स्कोर- 264
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी है.उन्होंने अपने करियर में कुल 32 शतक जड़े हैं. यही नहीं एक ही खिलाड़ी के नाम तीन दोहरे शतक होना किसी अजूबे से कम नहीं है.
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 30 शतक
मैच- 375
रन- 13,704
बेस्ट स्कोर- 164
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और अपनी टीम को दो विश्व कप जिताने वाले पोंटिंग का वनडे करियर बेमिसाल रहा है. उनके नाम शानदार 30 शतक दर्ज हैं. पोंटिग अपने समय के जबरदस्त बल्लेबाजों की श्रेणी में आते थे.
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 28 शतक
मैच- 445
रन- 13,430
बेस्ट स्कोर- 189
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या की आक्रामक बल्लेबाजी ने वनडे क्रिकेट में पावरप्ले का मतलब ही बदल दिया था. वे ओपनर के तौर पर सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. अपने शानदार करियर में जयसूर्या ने 28 शतक जड़े हैं.
ODI Century Record: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं? देखिए पूरी लिस्ट
1