Oops मूमेंट का शिकार होने से बचीं शनाया कपूर, टूटा ब्लाउज का स्टैप, वीडियो वायरल

by Carbonmedia
()

Shanaya Kapoor Oops Moment: संजय कपूर और माहीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार है. शनाया के डेब्यू का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. उनकी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां रिलीज होने जा रही है. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लॉन्ट हुआ है. ट्रेलर लॉन्च पर शनाया के ब्लाउज का स्ट्रैप टूट गया. जिसके बाद वो खुद को संभालती नजर आईं. शनाया का ऊप्स मूमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है.
शनाया आंखों की गुस्ताखियां के ट्रेलर लॉन्च पर येलो कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  इसके साथ कॉर्सेट ब्लाउज पहना था. कॉर्सेट ब्लाउज का स्ट्रैप मोतियों का बना हुआ था. जो बीच इवेंट में टूट गया. जिसे शनाया ने बहुत ही अच्छे तरीके से संभाला.
वायरल हुआ वीडियोशनाया का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ब्लाउज के स्ट्रैप को हाथ से पकड़ा हुआ है.  उसके बाद वो स्टेज ने नीचे चली गईं. उन्होंने सिचुएशन को ऐसे संभाला की बहुत से लोगों को पता भी नहीं चला क्या हुआ है. शनाया की इस समझदारी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एक यूजर ने लिखा- हो जाता है कभी-कभी लेकिन उसने बहुत अच्छे से हैंडल किया. दूसरे ने लिखा- शनाया के लिए रिस्पेक्ट और बढ़ गई. वहींकुछ लोग पैपराजी को इस तरह की वीडियो शेयर करने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. उनके इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
आंखों की गुस्ताखियां की बात करें तो इसमें विक्रांत मैसी उनके साथ नजर आने वाले हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. शनाया और विक्रांत की केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस वेट कर रहे हैं. ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: मूंछों पर ताव देते नज़र आए दिलजीत दोसांझ, उनकी पंजाबी फिल्म ‘सरदार 3’ विदेशों में कर रही है बंपर कमाई

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment