1
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार (28 अप्रैल) को तीन आतंकियों को मार गिराया, जिनमें से दो आतंकी 26 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे.
सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि ये दोनों आतंकी उसी ग्रुप से थे, जिसने 26 अप्रैल को काफिले पर हमला कर 26 लोगों की जान ली थी. तीसरे आतंकी की पहचान की जा रही है. घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं.
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.