Operation Sindoor: ‘बस, अब बहुत हुआ…’, आर्मी चीफ ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का प्लान कैसे हुआ था तैयार

by Carbonmedia
()

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों को खुली छूट दी गई थी. सेना को फ्री हैंड दिया गया था कि जो करना है, आप तय करें. आर्मी चीफ का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजनीतिक दिशा और स्पष्टता का ऐसा उदाहरण रहा, जो हमने पहली बार देखा.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी आईआईटी मद्रास में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यहां ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर दिया था. बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी.
‘अब बहुत हो गया’, पहलगाम हमले के अगले दिन बोले रक्षामंत्री
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “23 अप्रैल को, अगले ही दिन, हम सब बैठे. रक्षा मंत्री ने भी पहली बार कहा कि ‘अब बहुत हो गया.’ तीनों सेना प्रमुख इस बात पर एकमत थे कि कुछ किया जाना चाहिए. हमें फ्री हैंड दिया गया कि जो करना है, आप तय करें. यह राजनीतिक दिशा और स्पष्टता का ऐसा उदाहरण था, जो हमने पहली बार देखा.”
सेना अध्यक्ष ने बताया, “25 अप्रैल को हम उत्तरी कमान गए. वहीं पर हमने सोचा, योजना बनाई, अवधारणा तैयार की और उसे अमल में लाए. हमने नौ में से सात ठिकाने तबाह किए और बड़ी संख्या में आतंकियों का सफाया हुआ. 29 अप्रैल को पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई.”
हम एक तरह से शतरंज खेल रहे थे: आर्मी चीफ
जनरल द्विवेदी ने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में हम एक तरह का शतरंज खेल रहे थे. हमें पता नहीं था कि दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हमारी अगली चाल क्या होगी. इसे ग्रे जोन कहते हैं. इसका मतलब है कि हम पारंपरिक युद्ध नहीं कर रहे थे, बल्कि उससे ठीक पहले वाली रणनीति अपना रहे थे. हम चाल चलते थे, दुश्मन भी चाल चलता था. कहीं हम उसे चेकमेट कर रहे थे, तो कहीं जान जोखिम में डालकर वार कर रहे थे—और जिंदगी इसी का नाम है.”
आसिम मुनीर पर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कसा तंज 
जनरल द्विवेदी ने इस दौरान पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख असीम मुनीर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि युद्ध में नैरेटिव मैनेजमेंट की अहम भूमिका होती है. अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हारे या जीते, तो वह कहेगा कि उनके आर्मी चीफ असीम मुनीर, को फील्ड मार्शल बनाया गया है. पाकिस्तानी का विचार होगा कि अवश्य जीते होंगे, तभी तो असीम मुनीर फील्ड मार्शल बनाया गया है.
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 6 विमान ढेर
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए उसके छह विमान मार गिराए थे. साथ ही कई एयरबेस भी तबाह किए गए. भारत ने पाकिस्तान के जिन विमानों को मार गिराया उनमें 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान शामिल थे. इसके अलावा एक इंटेलिजेंस कलेक्ट करने वाला विमान भी भारतीय सेना ने ढेर किया है. यह तथ्य शनिवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने उजागर किया है.
300KM दूर से PAK के फाइटर जेट तबाह
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार (09 अगस्त) को बेंगलुरु में यह बड़ा खुलासा किया है. वह यहां आयोजित एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे व्याख्यान के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. इसके अलावा पाकिस्तानी AWACS को भी भारत ने ढेर कर दिया. यह विमान हवाई निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने से जुड़े काम में मदद करता है. वायुसेना के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के विमानों को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी जैकोबाबाद एयरबेस पर खड़े कुछ विमानों को भी निशाना बनाया गया.
फाइटर जेट के साथ-साथ एक AWACS भी तबाह
उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने बोलारी एयरबेस पर सटीक हमलों में एक पाकिस्तानी AWACS को ध्वस्त किया. वायुसेना के अनुसार यह जानकारी विश्वसनीय खुफिया इनपुट्स पर आधारित है. गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में एस-400 सिस्टम का पहली बार इस्तेमाल हुआ था. माना जा रहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान व उसके तुरंत बाद यह वास्तविक जानकारी इसलिए बाहर नहीं आई क्योंकि तब भारतीय वायुसेना तकनीकी इनपुट्स का विश्लेषण कर रही थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment