Operation Sindoor: ‘राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर पर…’, एस जयशंकर के बयान पर संदीप दीक्षित का पलटवार

by Carbonmedia
()

Sandeep Dixit Reaction: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक एयर स्ट्राइक और गोलीबारी के बाद 10 मई को सीजफायर का ऐलान दोनों देशों ने किया. उसके बाद बाद बॉर्डर पर शांति बनी हुई है, लेकिन दुनिया भर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को चर्चा जारी है. 


इस बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से एस जयशंकर के एक इंटरव्यू का वर्जन शेयर करने के बाद उसे रीपोस्ट करते हुए ‘जेजे’ शब्द का प्रयोग किया. पूदा कि जेजे शब्द क्या है? इस मसले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. 



VIDEO | Congress leader Sandeep Dikshit (@_SandeepDikshit) on External Affairs Minister S Jaishankar’s statement, says, “The question is… the External Affairs Minister himself said that ‘I gave prior information to Pakistan.’ Obviously, question arises… why did you inform… pic.twitter.com/S0NYjt67QC


— Press Trust of India (@PTI_News) May 24, 2025




अब दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर कहा, “सवाल यह है कि विदेश मंत्री ने खुद कहा कि ‘मैंने पाकिस्तान को पहले से जानकारी दे दी थी.” ऐसे में सवाल उठता है कि आपने उन्हें क्यों सूचित किया? बाद में, उन्होंने इस पर कुछ भ्रामक लीपापोती की जो पर्याप्त संतोषजनक नहीं है. यही कारण है कि हम लगातार कह रहे हैं कि सरकार विपक्ष के साथ गंभीर चर्चा क्यों नहीं करती है?


अगर छिपाने के लिए कुछ नहीं, तो खुले में हो चर्चा


संदीप दीक्षित ने आगे कहा, “केंद्र सरकार विपक्ष के साथ बैठक नहीं कर रही है. पीएम मोदी विपक्ष दलों के पास नहीं आ रहे हैं. अगर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो इस मसले पर चर्चा खुले तौर पर भी हो सकती है. यह एक गंभीर सवाल है जो (राहुल) गांधी पूछ रहे हैं. वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल नहीं पूछ रहे हैं..”


ये है विवाद की वजह


दरअसल, कांग्रेस ने एस जयशंकर के एक इंटरव्यू का वर्जन शेयर करते हुए दावा किया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की जुबान लड़खड़ा रही है. राहुल गांधी ने इसे रीपोस्ट करते हुए जेजे शब्द का प्रयोग किया. जेजे शब्द क्या है? उनके इस पोस्ट पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवर किया. बीजेपी ने इसे अपरिपक्व और गैरजिम्मेदाराना हरकत करार दिया. साथ ही कहा कि राहुल की बातें सच्चाई से कोसों दूर थीं. बीजेपी ने यह तक कह दिया कि राहुल गांधी निशान ए पाकिस्तान के हकदार हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment