एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान और यूएई की टीम आमने सामने होगी, ये सुपर-4 में पहुंचने की लड़ाई है. इस मुकाबले से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाकर रिची रिचर्डसन को नियुक्त किया गया है. मंगलवार को ही आईसीसी ने पीसीबी की उस मांग को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाया जाए.
हालांकि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट टूर्नामेंट के अन्य मैचों में रेफरी बने रहेंगे, वह सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रेफरी नहीं होंगे. इससे पहले भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बाद पीसीबी ने मांग की थी कि पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था. आज तक ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शबाज शरीफ से मुलाक़ात की और ये फैसला किया कि पाक के मुकाबलों में रिची रिचर्डसन मैच रेफरी होंगे.
पाकिस्तान के मैचों को छोड़कर एशिया कप के अन्य मुकाबलों में एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी होंगे. अगर पाकिस्तान आज यूएई के खिलाफ जीतती है तो उसका सुपर-4 में पहला मैच भारत के ही साथ होगा.
कौन हैं मैच रेफरी रिची रिचर्डसन?
रिची रिचर्डसन वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी कर चुके हैं. 63 साल के रिचर्डसन ने वनडे और टेस्ट में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भारत के खिलाफ खेलकर ही किया था. अपने 13 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने 86 टेस्ट और 224 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें क्रमश 5949 और 6248 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट में 16 और वनडे में 5 शतक हैं.
एंडी पायक्राफ्ट से क्यों चिढ़ा हुआ है पाकिस्तान?
भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद का दोषी पाकिस्तान मैच रेफरी पायक्राफ्ट को मान रहा है. पीसीबी दावा कर रहा है कि दोनों कप्तानों को हाथ नहीं मिलाने की सलाह उन्होंने ही दी थी. मैच के बाद भी सूर्यकुमार शिवम दुबे के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना पवेलियन चले गए थे और फिर खेमे से कोई भी ग्राउंड पर नहीं आया.
पाकिस्तान और यूएई के लिए करो या मरो का मुकाबला आज
पाकिस्तान बनाम यूएई मुकाबला सुपर-4 का टिकट है, जीतने वाली अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा. यूएई ने पिछले मैच में ओमान को हराया था. अभी तक एशिया कप 2025 में सिर्फ भारत ने ही सुपर-4 के लिए अपना स्थान पक्का किया है.
PAK vs UAE हेड टू हेड (T20)
टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान और यूएई की टीम 3 बार एक दूसरे से भिड़ी है, तीनों बार पाकिस्तान जीता है. इनमे से 2 मैच तो पिछले 1 महीने के अंदर ही हुए हैं. आज पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा. लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी.
PAK vs UAE मुकाबले से पहले मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया गया, ICC के फैसले के बाद भी कैसे हुआ ये? जानिए
2