एशिया कप के 17वें संस्करण (Asia Cup 2025) का 10वां मैच आज पाकिस्तान और यूएई के बीच है. हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग आईसीसी से की थी, जो मंगलवार को आधिकारिक रूप से खारिज हो चुकी है. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने ये भी खबर दी थी कि अगर मैच रेफरी को हटाया नहीं गया तो पीसीबी टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा. पीसीबी द्वारा एशिया कप का बहिष्कार करने की अटकलों को भी आधिकारिक सूत्रों ने खारिज किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी द्वारा मांग खारिज किए जाने के बाद एक और प्रस्ताव दिया था. पीसीबी नहीं चाहता कि आगे होने वाले उनके मैचों में एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी न हों. दरअसल भारतीय क्रिकेटर्स द्वारा हाथ नहीं मिलाने से हुई बेइज्जती का दोषी पाकिस्तान मैच रेफरी को मान रहा है.
रिची रिचर्डसन बन सकते हैं PAK vs UAE मैच में रेफरी
आज पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में रिची रिचर्डसन मैच रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं. टूर्नामेंट के लिए रिचर्डसन और एंडी पाइक्रॉफ्ट दोनों को मैच रेफरी नियुक्त किया गया था. पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के मैचों से हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया. सूत्रों के अनुसार, पाइक्रॉफ्ट केवल गैर-पाकिस्तान मैचों में रेफरी होंगे.
बहिष्कार की अटकलों को किया खारिज
पाकिस्तानी मीडिया में चल रहा था कि अगर आईसीसी ने पीसीबी की मांग को नहीं माना तो पाकिस्तान टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा और यूएई के साथ मैच नहीं खेलेंगे. आईसीसी द्वारा मांग खारिज होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि अब पाकिस्तान क्या करेगा. इस बीच पीसीबी द्वारा एशिया कप का बहिष्कार करने की अटकलों को भी आधिकारिक सूत्रों ने खारिज किया है.
ग्रुप ‘ए’ से 2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी. भारत की जगह पक्की हो गई है, जबकि दूसरी टीम वो होगी जो आज का मैच (PAK vs UAE) जीतेगी. पाकिस्तान ने पहले मैच में ओमान को हराया था और दूसरे मैच में भारत से हार गई थी. यूएई का पहला मैच भारत से था, जिसे हारने के बाद टीम ने दूसरे मैच में ओमान को हराया.
PAK vs UAE मैच में रिची रिचर्डसन बन सकते हैं मैच रेफरी, पीसीबी के बहिष्कार की अफवाहें खारिज
2