भारत के पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल पाकिस्तान बनाम यूएई (PAK vs UAE Match) से पहले पीसीबी ने अपनी टीम को स्टेडियम जाने से रोक लिया था. मुरली कार्तिक ने इस घटना के लिए ‘ड्रामा’ शब्द का इस्तेमाल किया है. पीसीबी ने एशिया कप बीच में ही छोड़ने की धमकी दे डाली थी. मैच शुरू होने वाला था, लेकिन पाकिस्तान टीम होटल से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए रवाना ही नहीं हुई. इसी कारण मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ.
क्रिकबज से बातचीत में पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाते हुए कहा कि उसे कोई रुख अपनाना था तो उसपर अड़िग रहना चाहिए था. कार्तिक ने कहा, “अगर आपका कोई मत है तो उसपर अड़े रहकर दिखाइए. सिर्फ इसलिए कि आपको 16 मिलियन डॉलर का नुकसान दिखाई दे रहा है, मैं कुछ नहीं सोच पा रहा हूं. आजकल छोटे बच्चे भी ऐसी हरकत नहीं करते हैं. यह हास्यास्पद है कि आप बिना कोई तर्क कई सारे लोगों को निशाना बना रहे हैं. इसमें कोई कारण या तर्क दिखाई नहीं पड़ता.”
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुए हैंडशेक विवाद के बाद भी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाए ना जाने से PCB खुश नहीं था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद जवानों और मृत लोगों के सम्मान में ऐसा किया था.
पीसीबी ने ICC में एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उसे खारिज कर दिया था. पीसीबी ने उस शिकायत में एशिया कप को बीच में छोड़ने की धमकी भी दी थी.
यह भी पढ़ें:
PCB का दावा- एंडी पायक्रॉफ्ट ने मांगी माफी; PAK vs UAE के मैच में बने रहेंगे रेफरी
Pakistan Boycott: बॉयकॉट सब ड्रामा है…, भारतीय दिग्गज ने बातों-बातों में PCB को खूब लताड़ा, कहा- आजकल बच्चे…
1