Palak Muchhal, एक Singer होने के बावजूद भी किया बड़ा काम,10 दिन की बच्ची की बचाई जान

by Carbonmedia
()

Palak Muchhal ने एक बार फिर सबको emotional कर दिया अपने noble काम से. Singer होने के बावजूद उन्होंने अपनी awaaz का इस्तेमाल सिर्फ music के लिए नहीं बल्कि जिंदगी बचाने के लिए भी किया। हाल ही में उन्होंने एक 10 दिन की बच्ची की जान बचाकर एक मिसाल पेश की. Charity events हो या stage performances, Palak हमेशा किसी न किसी अच्छे cause से जुड़ी होती हैं. उनका dedication और compassion लोगों के दिल को छू जाता है। Bollywood में उनका सफर सिर्फ playback singing तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने अपनी आवाज से लोगों की जिंदगी में रौशनी भी लाई है. Truly, Palak Muchhal एक singer ही नहीं, एक hero भी हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment