Panchayat 4: फुलेरा में खेला गया पिकलबॉल, छोटी स्कर्ट पहन स्टाइलिश लुक में दिखीं मंजू देवी, यूजर्स बोले – ‘इनके आगे रिंकी फेल है..’

by Carbonmedia
()

Panchayat 4 Starcast New Photoshoot: प्राइम वीडियो की ‘पंचायत 4’ (Panchayat 4) ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. सीरीज के हर किरदार पर दर्शक भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. इसी बीच ‘पंचायत 4’ की पूरी स्टारकास्ट पिकलबॉल खेलती नजर आई. सभी एक्टर्स ने इस लुक में एक शानदार फोटोशूट भी करवाया. जिसमें मंजू देवी का लुक हर किसी का दिल लूट रही है.
पिकलबॉल फोटोशूट में स्टाइलिश लुक में दिखीं मंजू देवी
दरअसल ‘पंचायत 4’ की स्टारकास्ट का ये फोटोशूट प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन फोटोज में सभी स्टार्स देसी लुक छोड़कर स्टाइलिश टेनिस-इंस्पायर्ड आउटफिट्स पहने हुए नजर आए. वहीं फुलेरा की एक्स प्रधान यानि मंजू देवी ने छोटी सी स्कर्ट पहनकर ग्लैमरस का तड़का लगाया. उनका ये अंदाज देखकर फैंस ने भी अपना दिल थाम लिया है. हर कोई उनके अंदाज पर फिदा हो गया. एक यूजर ने लिखा, ‘मंजू देवी सबसे सुंदर’, दूसरे ने लिखा, ‘इनके आगे तो रिंकी भी फेल है..’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

नीना गुप्ता के साथ दिखे ये स्टार्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटोशूट में नीना गुप्ता के अलावा जितेन्द्र कुमार, सान्विका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं. सभी ने विंटेज-स्टाइल एथलेटिक कपड़े, स्वेटबैंड्स, वाइज़र और रैकेट्स के साथ एकदम अलग लुक कैरी किया.

कब रिलीज हुआ थी ‘पंचायत 4’?
बात करें ‘पंचायत 4’ की तो ये 24 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी. सीरीज में इस बार चुनावी माहौल देखने को मिला. इसका एंड बनराकस की पत्नी के चुनाव जीतने पर हुआ था. ऐसे में सभी लोग बेसब्री से सीरीज के पांचवें सीजन का इंतजार करने लगे हैं. क्योंकि सीजन 5 में सभी को क्रांति देवी की प्रधानी देखने को मिलेगा. इसलिए ये सीजन और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है.
ये भी पढ़ें –
Sarzameen Trailer Out: नादान कहने वालों को इब्राहिम ने दिया जवाब, ‘सरजमीं’ के ट्रेलर में दिखा दम
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment