Panchayat S4 के Madhav AKA Bulloo Kumar ने कैसे तय किया Bihar से Bollywood तक का सफर?

by Carbonmedia
()

इस interview में Panchayat fame actor Bulloo Kumar aka Madhav ने अपने अभिनय के सफर के बारे में बात की है कि कैसे वह Bihar के छोटे से गांव से आए और आज अपनी मेहनत से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है.
Bulloo ने यह भी बताया कि कैसे Panchayat के बाद उन्हें audience से अपार प्रेम और सराहना मिली,  साथ ही साथ show के चल रहे famous memes के बारे में भी बात की. Bulloo Kumar ने Season 4 के बारे में बात करते हुए बताया कि इस बारी उनके character Madhav को और भी ज्यादा screen time और कहानी में जगह मिली जो पहले के seasons में नहीं थी.अपने acting process के बारे में बात करते हुए Bulloo ने बताया कि वह script को बहुत महत्व देते हैं और script की लिखाई के अनुसार ही अपनी performance की तैयारी करते हैं.आखिर में internet की importance के बारे में बात करते हुए Bulloo ने बताया कि उनकी लोकप्रियता में internet का बहुत बड़ा हाथ है और internet और memes ने उन्हें लोगों तक पहुँचाने में बहुत मदद की है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment