Panna: पहली बार खदान में रखा कदम, मजदूर की पलटी किस्मत, मिला 40 लाख का हीरा

by Carbonmedia
()

Panna Diamond Found: किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता. पन्ना की हीरा खदानों ने एक बार फिर यह सच कर दिखाया है. यहां कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की एक उथली खदान में काम करने वाले आदिवासी मजदूर माधव को उसकी पहली ही खुदाई में 11 कैरेट 95 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला है. यह हीरा इतना साफ और उच्च गुणवत्ता वाला है कि इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से भी अधिक आंकी जा रही है.
मजदूरी से सीधे लखपति बनने की राह
माधव आदिवासी ने आज ही अपनी किस्मत आजमाते हुए खदान लगाई थी. पहले ही दिन जब उसने खुदाई शुरू की, तो उसकी किस्मत ने करवट ले ली. कुछ ही घंटों की मेहनत ने उसके हाथों में वह संपत्ति सौंप दी, जिसकी लोग सालों तक आस लगाकर बैठते हैं. जिससे माधव को सीधे लखपति बना दिया.
नियम के तहत हीरा कार्यालय में किया जमा
माधव ने ईमानदारी और नियमों के मुताबिक हीरा पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. हीरा अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह हीरा अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा. नीलामी में मिलने वाली राशि में से 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी रकम मजदूर को दी जाएगी.
नीलामी में बढ़ सकती है कीमत
यह हीरा बेहद साफ, उज्ज्वल और दुर्लभ गुणवत्ता का है. ऐसे हीरे की मांग बाजार में काफी अधिक होती है. इसलिए संभावना है कि नीलामी में इसकी कीमत 40 लाख रुपये से भी ज्यादा जा सकती है.
पन्ना की हीरा खदानों से पहले भी कई मजदूरों की किस्मत बदल चुकी है. यह धरती कई बार साबित कर चुकी है कि मेहनत और हौसले से किस्मत बदली जा सकती है. माधव की यह सफलता बताती है कि मेहनत करने वालों की किस्मत भी एक दिन जरूर चमकती है.  पन्ना की खदानें सिर्फ हीरे नहीं देतीं, ये उम्मीद, आत्मबल और बदलाव की असली चमक दिखाती हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment