संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले विपक्ष ने बेल में आकर हंगामा किया, जिस पर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि आप सब ने सर्वसम्मति से चर्चा कराने के लिए कहा था. सीट से उठकर बेल में आकर कुछ भी कहने से सदन में चर्चा नहीं होगी.
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप मेरे चेंबर में चर्चा करते हो और उसके बाद आकर बेल में हल्ला करते हो. क्या ये उचित है? उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऑपरेशन सिंदूर चर्चा करना चाहते हैं तो करें वरना मैं सदन को स्थगित कर दूंगा.
ओम बिरला बोले- संसद के अंदर नियम प्रक्रिया है
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोई भी कोई भी मुद्दा बेल पर उठाने से चर्चा नहीं होगी. संसद के अंदर नियम प्रक्रिया है. नियम प्रक्रिया के तहत चर्चा होती है. एडवाइजरी कमेटी के अंतर्गत ही चर्चा होगी. इसके बाद भी विपक्ष हंगामा करता रहा. इस पर ओम बिरला ने कहा कि अगर आप नहीं चाहते है तो बोल दीजिए. इतना कहते ही वे यह कहकर उठ गए कि संसद की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित कर दी जाती है.
राहुल गांधी से ओम बिरला ने किया अनुरोधलोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल में दोपहर 1 बजे तक स्थगित करने से पहले अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्षी सदस्य जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) से अनुरोध किया कि वे अपनी पार्टी के सदस्यों से पोस्टर न दिखाने को कहें. उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों को प्रश्नकाल में बोलने नहीं दिया जा रहा है और देश की जनता सब देख रही है. सदन की कार्यवाही जानबूझकर बाधित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session Live: ‘मिस्टर सदन है ये…’. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले विपक्ष ने किया हंगामा, स्पीकर ने वॉर्निंग देकर 1 बजे तक सदन कर दिया स्थगित
Parliament Monsoon Session: ‘मिस्टर सदन है ये…स्थगित कर दूंगा’, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले किस पर भड़क गए स्पीकर ओम बिरला
1