Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो गई है. विपक्ष के हंगामे की वजह से मानसून सत्र में अबतक केवल 2 दिन ही कामकाज हुआ है. इन दो दिनों में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा और राज्यसभा में बहस हुई थी. इस दौरान विपक्ष की ओर से पहलगाम हमले और ट्रंप के सीजफायर कराने के दावों को लेकर सवाल पूछे गए, जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विस्तृत जवाब दिया.
सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम पर दिया था जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में क्लीयर किया कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए दुनिया के किसी भी नेता की ओर से कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना के डीजीएमओ की ओर से सीजफायर के लिए कॉल आई थी, जिसके बाद हमने ऑपरेशन सिंदूर को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बताया कि 22 अप्रैल से लेकर 16 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर कोई सीधी बातचीत नहीं हुई.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष की ओर से पूछा गया कि वो आतंकी अब तक क्यों नहीं पकड़े गए इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने सदन को बताया कि पहलगाम के आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया है. इसकी फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट में भी पुष्टि हो गई है कि ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने पहलगाम में लोगों को मारा था.
बिहार SIR को लेकर विपक्ष कर सकता है हंगामा
बिहार में जारी चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर संसद में विपक्ष हंगामा कर सकता है. विपक्षी सांसदों की मांग है कि इस मामले पर संसद में चर्चा की जाए. हालांकि इस पर सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. सूत्रों का कहना है कि बिहार में जारी SIR चुनाव आयोग करा रहा है, इसमें बीजेपी या सरकार का कोई हाथ नहीं है. इसलिए इस पर चर्चा नहीं कर सकते.
Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते की शुरुआत, बिहार SIR और SSC परीक्षा को लेकर मच सकता है बवाल
1