Parliament Monsoon Session Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद का पहला सत्र आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है, जोकि 21 अगस्त तक चलेगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष में सीजफायर कराने का दावा ट्रंप ने कर दिया था, जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष इस मामले में प्रधानमंत्री के बयान देने की मांग कर सकता है, जिसको लेकर संसद में जोरदार हंगामा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का मुद्दा भी संसद में गूंज सकता है.
सरकार बोली- विपक्ष के सवालों पर देंगे जवाब
संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार की ओर से 20 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी दलों को बताया गया था कि सरकार संसद के इस सत्र में 15 बिल लाएगी. इसके अलावा जब विपक्ष की ओर से मुद्दे उठाए जाएंगे, उन पर सरकार जवाब भी देगी. सरकार की ओर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष के सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. रिजिजू ने कहा कि सदन अच्छे से चले इसके लिए पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा, आपस में अच्छा तालमेल रखना होगा.
बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर भी मच सकता है बवाल
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के अलावा विपक्ष बिहार में जारी वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर भी सरकार को घेरने का प्लान बना रहा है. जहां विपक्ष का दावा है कि सरकार अपने ही देशवासियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. वहीं सरकार का कहना है कि चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है. इसके साथ ही अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन हादसे की गूंज भी संसद में सुनाई देगी. 12 जून को हुए इस हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से 19 लोग क्रैश साइट पर मौजूद थे.
Parliament Monsoon Session Live Updates: पहलगाम हमला, ट्रंप के दावे और बिहार में वोटर वेरिफिकेशन… ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद के पहले सत्र में हो सकता है हंगामा
3