पति, पत्नी और पंगा जल्द ही कलर्स चैनल पर दस्तक देने वाला है. इस शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. छोटे पर्दे के पॉपुलर कपल्स इस शो में नजर आने वाले हैं.शो के दौरान इन कपल्स का कम्पेटिबिलिटी टेस्ट होगा.अविका गौर और मिलिंद चंदवानी से लेकर हिना खान और रॉकी जायसवाल जैसे सेलेब्स शो में दिखाई देने वाले हैं.
इसी बीच शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है जिसमें सेलिब्रिटी कपल एक-दूसरे की पोल खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. हिना खान ने इस दौरान पति रॉकी जायसवाल के बारे में ऐसा कुछ कहा है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. प्रोमो में सभी एक्ट्रेसेस अपने-अपने पार्टनर की पोल खोलती नजर आईं.
देबिना बनर्जी ने खोली गुरमीत चौधरी की पोल
देबिना बनर्जी ने बताया कि गुरमीत चौधरी सोने से पहले रोज रात में बारिश की आवाज सुनते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद तो सो जाते हैं लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं गीली हूं. उसके बाद रुबिना दिलैक कहती हैं कि इंजीनियर सबसे गंदा रोमांस करते हैं.
हिना हुईं रॉकी की इस हरकत से परेशान
हिना भी इस पर हामी भरते हुए तेज-तेज से हंसने लगती हैं. हिना खान ने इसके बाद बताया कि वो रॉकी जायसवाल की किस हरकत से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि रॉकी बहुत ही ज्यादा गंदा डकारता है.वहां मौजूद लोग हिना की इस बात को सुन हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
वहीं, रॉकी भी हिना को रोस्ट करने का मौका नहीं गंवाते हैं.रॉकी कहते हैं कि लोगों को पार्वती मिलती हैं, लेकिन मुझे तो पादवती मिली हैं. रॉकी की इस बात को सुन सेट पर खूब हंसी ठहाके होने लगते हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:-दिव्या अग्रवाल पति अपूर्व पडगांवकर संग ले रही हैं तलाक? पोस्ट शेयर कर खुद खोल दी रिश्ते की पोल!