Pati Patni Aur Panga Contestant List: टीवी की दुनिया में नया रियलिटी शो आने वाला है. शो का नाम है पति पत्नी और पंगा. इस शो में टीवी के पॉपुलर कपल्स नजर आने वाले हैं. पहले खबरें थीं कि शो का नाम शोला और शबनम होगा. हालांकि, बाद में शो नाम बदलकर पति पत्नी और वो रख दिया गया है. इस शो में कपल्स टास्क करते नजर आएंगे.
कौन-कौन कंटेस्टेंट्स आएंगे शो में नजर?
शो में तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा, जैस्मिन भसीन-अली गोनी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी जैसे कपल्स को इश शो के लिए अप्रोच किया गया है. सुदेश लहरी और उनकी पत्नी को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं मुनव्वर फारूखी और उनकी पत्नी को भी शो ऑफर हुआ है. देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने शो में एंट्री की खबरों को कंफर्म कर दिया है. वहीं हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गौर-मिलिंद और सुदेश लहरी और उनकी पत्नी ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने प्रोमो शूट किया है.
View this post on Instagram
A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की भी एंट्री?अब रिपोर्ट्स हैं कि शो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आएंगे. उनको फाइनलाइज कर दिया गया है. उनके शो साइन करने की खबरें हैं. वहीं कहा जा रहा है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शो होस्ट करेंगे. वहीं सोनाली बेंद्रे के भी शो को होस्ट करने की खबरें हैं. शो में प्यार, हंसी, रियलिटी चेक्स और धमाका देखने को मिलेगा. शो में कपल्स का रिलेशनशिप और भी स्ट्रॉन्ग होगा.
ऐसा कहा जा रहा है कि ये शो लाफ्टर शेफ 2 को रिप्लेस करेगा. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है.
बता दें कि रुबीना दिलैक इन दिनों शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रही हैं. इस शो में अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- संजय कपूर और करिश्मा की बेटी कितने साल की हैं? कहां कर रही हैं पढ़ाई?