Patna AIIMS Strike: पटना एम्स के रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, RDA ने जारी किया ये बयान

by Carbonmedia
()

पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट चिकित्सकों द्वारा शिवहर विधायक चेतन आनंद के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में 10 दिन से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार (05 अगस्त, 2025) को वापस ले ली गई. इस मामले में देर शाम जारी एक बयान में ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (आरडीए) ने कहा कि व्यापक जनहित और मरीजों की देखभाल के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी को देखते हुए आज से हमारी हड़ताल तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी.
जनहित में एक जिम्मेदार कदम उठाया गया
आरडीए ने यह भी कहा कि वह इस बात से संतुष्ट है कि पिछले हफ्ते रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले चेतन आनंद और उनके सुरक्षा गार्ड के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बयान में कहा गया है, “हड़ताल को स्थगित करने का यह मतलब कतई नहीं है कि हम अपनी मांगों से पीछे हट गए हैं, बल्कि सद्भावना और व्यापक जनहित में एक जिम्मेदार कदम उठाया गया है. 
आरडीए ने कहा कि उसकी अधिकांश प्रमुख मांगों को स्वीकार कर लिया गया है और उन पर कार्रवाई की गई है. कहा, “हम सतर्क और एकजुट हैं और हमें भरोसा है कि प्रशासन अपने वादों को पूरा करेगा.”
क्या है पूरा मामला?
पटना एम्स में शिवहर के विधायक चेतन आनंद की कथित मनमानी के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर थे. एम्स-पटना के चिकित्सा अधीक्षक को लिखे एक पत्र में ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (आरडीए) ने चेतन आनंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की थी. 
आरोप लगाया था कि रेजिडेंट चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी दी गई थी. बता दें कि चेतन आनंद अपनी पत्नी संग किसी परिचित को अस्पताल में देखने के लिए गए थे. इसी दौरान यह सब कुछ हुआ था. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें- Khan Sir: खान सर ने एक बार में खरीद ली 99 कट्ठा जमीन, क्या करेंगे इसका? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment