फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को भाई बहन को जिंदा जलने की घटना में शनिवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा पकड़े गए दो आरोपियों के बयान पर किया गया है, जिन्होंने हत्या की सारी कहानी पुलिस के सामने बयां की.
पटना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों शुभम कुमार और रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि ये हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है. हत्या करना वाला आरोपी लड़की का एक्स बॉयफ्रेंड था, जो नहीं चाहता था कि लड़की किसी ओर से बातचीत करे. आरोपी शुभम चाहता था कि लड़की सिर्फ उसकी हो, अगर वह उसकी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं हो सकती.
वारदात को अंजाम देने के बाद, वह घर का दरवाजा बंद करके चला गया. कार्तिकेय शर्मा ने बताया, ‘शुभम कुमार और रोशन कुमार ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. लड़की और शुभम दोनों स्कूल के दिनों से दोस्त थे, लेकिन घरवाले नहीं माने, जिसके चलते दोनों अलग हो गए. बाद में जब शुभम को पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में आ गई है, तो उसने नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया. रोशन ने इसमे इस हत्या में शुभम का सहयोग किया था”
Patna Children Burnt Case: गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका और उसके मासूम भाई को मार डाला, बच्चों को जलाकर मारने के मामले में पटना पुलिस का खुलासा
1