Patna Encounter: राजधानी पटना में बुधवार (11 जून, 2025) की रात चकमा देकर भाग रहे हत्या के आरोप को पकड़ने के लिए पुलिस ने गोली चला दी. हत्याकांड में नामजद एक अभियुक्त ईशु को बुधवार की रात बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर पाटलिपुत्र थाने लाया जा रहा था. इसी दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने रास्ते में शौच जाने का बहाना बनाया और उसने भागने का प्रयास कर दिया. उसे रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी. इस घटना की पुष्टि पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने की है.
गोली अभियुक्त के पैर में लगी है. उसका इलाज करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पटना में 10 जून की रात पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरा में दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इसमें इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. इसी हत्याकांड में ईशु नामजद अभियुक्त था. ईशु पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. गिरफ्तारी के लिए एसएचओ (थाना प्रभारी) अन्य पुलिसकर्मी के साथ बिहटा गए थे.
…और पकड़ा गया ईशु
बताया जाता है कि आरोपी की ओर से फायरिंग आदि नहीं की गई है. पुलिस ने पकड़ने के लिए ही आरोपी पर गोली चलाई थी. पैर में गोली लगते ही आरोपी ईशु मौके पर गिर गया और पुलिस ने उसे फिर पकड़ लिया. घटना के बाद पुलिस उसका इलाज कराने के लिए नजदीकी अस्पताल में लेकर गई. फिर बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एसएसपी ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दिनांक 10.06.2025 की रात्रि में #पाटलिपुत्र थानान्तर्गत मैनपुरा में 02 लोगों को गोली मारकर जख्मी कर देने और इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की घटना प्रतिवेदित हुई थी।उक्त कांड में नामजद 01 अभियुक्त को बिहटा थानाक्षेत्र से #गिरफ्तार कर पाटलिपुत्र थाना लाया जा रहा… pic.twitter.com/1qQI6jDWRL
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) June 11, 2025
बता दें कि राजधानी पटना में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हत्याओं का दौर जारी है. कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में है. चुनावी साल में लॉ एंड ऑर्डर एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. बिहार में लगातार अलग-अलग जिलों में बड़ी घटनाएं हो रही हैं. नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेर रहा है. कहा जा रहा है कि अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. पुलिस का डर नहीं है. साफ कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार से गृह विभाग नहीं संभल रहा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार की जेलों में अब कैदी सीखेंगे कंप्यूटर, डिजिटल लिट्रेसी के जरिए बनेंगे आत्मनिर्भर