PBKS vs MI Weather Report: पंजाब बनाम मुंबई दूसरे क्वालीफ़ायर में बारिश की संभावना, टॉस होगा महत्वपूर्ण, जानिए पिच पर क्या पड़ेगा असर

by Carbonmedia
()

PBKS vs MI Weather Report: आज IPL 2025 का क्वालीफ़ायर-2 खेला जाएगा, जिसमें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगी. ये भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी, जहां आज बारिश की संभावना है. जानिए मौसम रिपोर्ट और अगर बारिश मैच से पहले आई तो इसका पिच पर क्या असर पड़ सकता है.


श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अंक तालिका में टॉप का स्थान हासिल किया था. हालांकि वो आरसीबी से पहला क्वालीफ़ायर हार गई, जिसके बाद उसके सामने फाइनल में पहुंचने के लिए आज दूसरा और आखिरी मौका है. मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया था, उसने तीसरे नंबर की टीम गुजरात टाइटंस को एलिमिनेटर मैच में हराकर बाहर किया.


एलिमिनेटर मैच की तरह अगर आज भी मुंबई इंडियंस को जीतना है तो उसके टॉप बल्लेबाजों को चलना होगा, जॉनी बेयरस्टो शानदार ऊर्जा के साथ आए हैं जो एलिमिनेटर में दिखा. रोहित ने उस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच जीता, उन्होंने 81 रन बनाए थे लेकिन उन्हें 3 और 12 के स्कोर पर 2 जीवनदान भी मिले थे. अगर पंजाब किंग्स को जीतना है तो उन्हें इस तरह के मौके नहीं छोड़ने होंगे.


PBKS vs MI क्वालीफ़ायर में कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम


दोपहर में तापमान 34 डिग्री के आस पास रहेगा, शाम 6 बजे के करीब ये थोड़ा कम हो सकता है. लेकिन 6 बजे अहमदाबाद में बारिश की संभावना जताई गई है, आपको बता दें कि टॉस 7 बजे होता है. इस समय भी बारिश की संभावना है. इस दौरान नमी 55 प्रतिशत और 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है. अगर मैच से पहले बारिश हुई तो इसका असर पिच पर भी पड़ेगा.


नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर पड़ेगा असर


बारिश अगर मैच से पहले या मैच के दौरान हुई तो इसका असर पिच पर भी पड़ेगा. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, 14 पारियों में 9 बार स्कोर 200 से अधिक गया है. IPL 2025 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने ही बनाया है, उन्होंने 243 रन बनाए थे. 


अगर बारिश हुई तो यहां की पिच थोड़ी धीमा हो सकती है, आउटफील्ड भी उतना तेज नहीं रह जाएगा. इसका फायदा गेंदबाज उठा सकते हैं. लेकिन अगर सिर्फ हलकी बूंदा-बंदी और वो भी बहुत थोड़े समय के लिए ही हुई तो बल्लेबाजों को भी फायदा मिल सकता है. ऐसी स्थिति में टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहिए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment