PBKS vs RCB Qualifier 1: बेंगलुरु या पंजाब, कौन जीतेगा क्वालीफायर-1? मैच से पहले यहां मिलेगा जवाब

by Carbonmedia
()

PBKS vs RCB Match Prediction Today: IPL 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर (PBKS vs RCB Qualifier 1) मैच खेला जाएगा. यह मैच मुल्लांपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा और आज एक ऐसी टीम का फाइनल में पहुंचना तय है, जिसने कभी IPL का खिताब नहीं जीता है. एक तरफ पंजाब है जिसने 2014 से फाइनल नहीं खेला है, दूसरी ओर आरसीबी भी 2016 के बाद खिताबी भिड़ंत में प्रवेश नहीं कर पाई है. यहां आंकड़ों के आधार पर जानिए पहला क्वालीफायर मैच कौन जीत सकता है?


हेड टू-हेड रिकॉर्ड


IPL में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का 35 बार आमना-सामना हुआ है. इनमें 18 बार पंजाब और 17 मौकों पर बेंगलुरु ने बाजी मारी है. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को एक-एक बार हराया. आईपीएल में दोनों के पिछले 5 मैचों की बात करें तो चार बार RCB ने जीत प्राप्त की है. मुल्लांपुर के मैदान पर दोनों टीमों का अब तक एक ही मैच हुआ है, जिसमें RCB विजयी रही थी.


प्लेऑफ में दोनों टीमों का रिकॉर्ड


RCB ने अब तक प्लेऑफ में 15 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 5 बार जीत मिली और 10 बार हार झेलनी पड़ी. वहीं पंजाब ने अब तक प्लेऑफ में केवल 4 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे तीन मैच हारने पड़े हैं. सभी आंकड़ों के आधार पर आंकलन किया जाए तो RCB डायरेक्ट फाइनल में जाती नजर आ रही है.


निडरता से खेली पंजाब, RCB के पास इन-फॉर्म खिलाड़ी


श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पंजाब किंग्स ने निडर तरीके का क्रिकेट खेला है. 2020 में अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाने, 2024 में KKR को 10 साल बाद खिताब जिताने वाले और अब पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ही हैं. रिकी पोंटिंग के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी है. पंजाब को लीग स्टेज में 14 मैचों में सिर्फ 4 हार मिलीं.


दूसरी ओर RCB के पास इन-फॉर्म खिलाड़ियों की भरमार है. विराट कोहली अब तक 13 मैचों में 8 फिफ्टी समेत 602 रन बना चुके हैं. पिछले मैच में जितेश शर्मा मात्र 33 गेंद में 85 रनों की तूफानी पारी खेलकर आ रहे हैं. जोश हेजलवुड बेंगलुरु टीम में वापस आ सकते हैं, जो अब तक टूर्नामेंट में 18 विकेट चटका चुके हैं. उनके अलावा क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार क्रमशः 15 और 14 विकेट लेकर RCB के ‘साइलेंट हीरो’ रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


कल डबल धमाल, इधर एलिमिनेटर में MI और GT का मैच, उधर इंग्लैंड में एक्शन में दिखेगी टीम इंडिया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment