संसद के मानसून सत्र में मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सरकार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीजफायर के मुद्दे पर घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार कह रहे हैं कि हमने सीजफायर करवाया है. अगर वह झूठ बोल रहे हैं तो पीएम मोदी संसद के अपने भाषण में कह दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा, अगर आपके पास पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जैसा साहस है तो संसद में आकर ये बोल दें कि डोनाल्ड ट्रंप झूठे हैं.’ उन्होंने आगे ‘न्यू नॉर्मल’ शब्द को लेकर कहा कि विदेश रक्षा मंत्री तो संसद में नहीं हैं, उन्होंने भाषण में कहा था कि सारे देशों ने आतंकवाद के खिलाफ बोला है, जो सही है, लेकिन विदेश मंत्री ने ये नहीं बताया कि पहलगाम हमले के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा की है या नहीं.
‘PM मोदी कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं’, US राष्ट्रपति के सीजफायर वाले दावे पर संसद में बोले राहुल गांधी
1