शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन जाएंगे. ये सम्मेलन इसी महीने शुरू होने वाला है. इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की तरफ से अगर हम पर अन्याय हो रहा है तो चीन के साथ संबंध और अच्छे हो जाते हैं तो भारत और चीन के बीच व्यापार में अच्छी डील हो सकती है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ये भी कहा कि दोनों देशों को उसका फायदा हो सकता है. उन्होंने कहा कि जरूर पीएम नरेंद्र मोदी चीन के अध्यक्ष के साथ बात करेंगे.
भारत के साथ अमेरिका के बहुत अच्छे संबंध थे- अठावले
अठावले ने एएनआई से बातचीत में भारत-अमेरिका के संबंधों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”भारत के साथ अमेरिका के बहुत अच्छे संबंध थे. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप के संबंध अच्छे थे और आज भी है. लेकिन ये भारत के ऊपर टैरिफ लगाने का काम कर रहे हैं. पहले 25 फीसदी लगाया था और अब 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. मुझे लगता है कि ये उनके देश का विषय है, किसके ऊपर क्या और कितना टैरिफ लगाना है.”
मेक इन इंडिया का काम तेजी से चल रहा- अठावले
उन्होंने आगे कहा, ”जो भी टैरिफ लगाया गया है, उसके लिए प्रधानमंत्री तैयार हैं. मेक इन इंडिया का काम तेजी से चल रहा है. ग्लोबल इकोनॉमी में भारत चौथे नंबर पर आया है. अब तीन नंबर पर पहुंचने में थोड़ा वक्त बाकी है. मुझे लगता है कि जो प्रोडक्ट हम वहां से इंपोर्ट करते हैं, मेक इन इंडिया के माध्यम से फिर नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री ने जवाब दे दिया है कि जो उन्होंने टैरिफ बढ़ाया है उसे हम संभाल लेंगे, और देश की इकोनॉमी को और भी मजबूत बनाएंगे.”
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है, जो कि 27 अगस्त से लागू होंगे. 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ के बाद अब कुल शुल्क 50 फीसदी हो गया है. अमेरिका ने टैरिफ में बढ़ोत्तरी के पीछे भारत का लगातार रूस से तेल आयात करना बताया है.
PM मोदी का जिक्र कर रामदास अठावले बोले, ‘अमेरिका की तरफ से हम पर अन्याय हो रहा है तो चीन…’
1