सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के बीच यूपी के बागपत से बेहद अनोखी तस्वीर सामने आई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह जनपद मेहसाणा 40 लोगों का जत्था हरिद्वार से तांबे के लोटों में गंगाजल लेकर बागपत तक पहुंच गया है. इन लोगों को कहना है कि उन्होंने पीएम मोदी के दस साल और प्रधानमंत्री बने रहने की कामना की है और विश्व में शांति बनी रहे इसके लिए कांवड़ लेकर जा रहे हैं.
हरिद्वार से मेहसाणा की ओर जा रहे इस कांवड़ के जत्थे में भोले बाबा के भक्त अपने कंधे पर छोटे-छोटे तांबे के लोटों में लेकर जा रहे हैं. इन्होंने जल को सफेद कपड़े से ढका है. ये श्रद्धालु गुजरात के ऐतिहासिक कामेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि से 30 दिन तक होने वाले जलाभिषेक के लिए डाक कांवड़ लेकर चल रहे हैं.
यूपी सरकार के इंतजामों की तारीफइस दौरान इन कांवड़ यात्रियों ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह जनपद हैं. सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर बहुत अच्छे प्रबंध किए हैं. ये लोग विश्व शांति की कामना लेकर कांवड़ लेकर जा रहे हैं. वो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री 10 साल और इस पद पर ही बने रहें.
बता दें कि हरिद्वार से बड़ी संख्या में कांवड़ियों बागपत होते हुए अपने गंतव्य स्थानों तक जाते हैं. इन्हें में से हरियाणा के बहादुरगढ़ के विक्रम शर्मा भी अपने क्षेत्रीय विधायक राजेश की जीत के बाद 41 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मन्नत मांगी थी कि अगर बीजेपी प्रत्याशी राजेश जून की जीत हुई तो वह हरिद्वार से 41 लीटर की कांवड़ लेकर आएगा और अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक कर अपने माता पिता और विधायक को गंगाजल से स्नान कराएगा.
महोबा में बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मौत, पिता समेत छोटा बेटा घायल
PM मोदी के लिए उठाई कांवड़, मेहसाणा जा रहा 40 लोगों का जत्था, मांगी खास मन्नत
1