दरभंगा में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं, इसकी भर्त्सना करता हूं.
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं था. हमारी यात्रा आगे निकल चुकी थी. सभ्य और सौम्य राजनीति में इस प्रकार के शब्दों का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है. हमने आज तक ऐसी किसी बात का समर्थन नहीं किया और न ही करेंगे.
‘चाहे किसी की भी मां हो वो पूजनीय’
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपमानजनक टिप्पणी वाले वायरल वीडियो पर कहा, “मैंने उस वीडियो देखा और सुना नहीं है, लेकिन मैंने जो उसके बारे में सुना है मैं उस पर कहती हूं कि चाहे किसी की भी मां हो वो पूजनीय हैं और हम जैसे लोग जो सोनिया जी और इंदिरा जी को अपनी मां मानते हैं हमारे यहां महिला को पूजा जाता है. उस मंच पर हमारे कोई नेता नहीं थे. अगर किसी ने ऐसी हरकत की है तो उस पर कार्रवाई की जाए.”
#WATCH | बेतिया (बिहार):कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा, “मैंने उस वीडियो देखा और सुना नहीं है लेकिन मैंने जो उसके बारे में सुना है मैं उस पर कहती हूं कि… pic.twitter.com/titi43IlT7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
बता दें कि बिहार में विपक्ष के नेता वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं. इसी क्रम में यह यात्रा शुक्रवार को बिहार के बेतिया पहुंची. बेतिया में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने मतदाता अधिकार यात्रा में हिस्सा लिया. इस यात्रा में सुप्रिया श्रीनेत, सचिन पायलट जैसे कांग्रेस के नेता भी शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे.
मतदाता अधिकार यात्रा पर मनोज कुमार झा ने कहा, “ये यात्रा तेजस्वी और राहुल जी या महागठबंधन की रही ही नहीं बल्कि ये यात्रा अब हर बिहारी की हो गई है और इस यात्रा के माध्यम से पूर्ण बदलाव बिहार चाहता है. इसके लिए मत सुरक्षित रहे. हमें उम्मीद है कि इस यात्रा से जो प्रतिक्रिया मिल रही है उससे बहुत बड़ा बदलाव हम आने वाले दिनों में बिहार में देखेंगे और पूरे देश में भी देखेंगे.”
यह भी पढ़ें- कौन है वो शख्स जिसने कांग्रेस के मंच से दी PM मोदी को गाली? नाम-पता सब जानिए, दरभंगा में गिरफ्तार