3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा सेशन के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब के आदमपुर को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश की। अगले ही दिन मैं आदमपुर एयरबेस गया और उनका झूठ सामने ला दिया। मोदी ने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के बाद भी एक BSF जवान पाकिस्तान की सीमा में गया, और पकड़ा गया। इन्हें लगा एक और मौका मिल गया। सोशल मीडिया में BSF के जवान पर न जाने क्या क्या चला दिया, लेकिन वह जवान भी आन बान शान के साथ वापस आ गया। पहलगाम हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद 13 मई को मोदी आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें संबोधित भी किया। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…