PM Modi Bangalore Visit: 3 वंदे भारत को हरी झंडी, मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन और तीसरे फेज की आधारशिला… बेंगलुरु को क्या-क्या सौगात देंगे PM मोदी?

by Carbonmedia
()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (10 अगस्त, 2025) को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे, जहां वो सुबह लगभग 11 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे.
पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर लगभग 1 बजे बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान एक समारोह को भी संबोधित करेंगे.
बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का करेंगे उद्घाटन 
प्रधानमंत्री बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से ज़्यादा है और इसमें 16 स्टेशन होंगे. इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस येलो लाइन के खुलने से बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से ज़्यादा हो जाएगा और क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को इसका फायदा मिलेगा.
बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे
पीएम मोदी 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. यह बुनियादी ढांचा परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी और आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और शैक्षणिक क्षेत्रों की ज़रूरतों को पूरा करेगी.
3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी 
इसके अलावा पीएम मोदी बेंगलुरु से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें बेंगलुरु से बेलगाम, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं. ये हाई-स्पीड ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगी, यात्रा समय को कम करेंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी. 
ये भी पढ़ें
‘शतरंज खेलने जैसा, हम उन्हें शह और मात…’, ऑपरेशन सिंदूर की कैसे हुई थी प्लानिंग, आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने बताया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment