PM Modi Bihar Visit: लोगों में जोश भरने की तैयारी! क्यों खास है PM मोदी का ये बिहार दौरा? यहां समझिए

by Carbonmedia
()

PM Modi Bihar Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय (29 और 30 मई, 2025) बिहार दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. एक तरफ जहां उनका रोड शो, जनसभा और अन्य कार्यक्रम है तो दूसरी ओर माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा के चुनाव को देखते हुए भी उनका यह दौरा खास है. विपक्ष की ओर से साफ कहा जा रहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव है तो पीएम मोदी और अमित शाह से लेकर जितने भी बड़े-बड़े नेता हैं सभी आएंगे. 


पीएम मोदी आज (गुरुवार) पटना में रोड शो करेंगे. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि यात्रा के दौरान पार्टी समर्थित झंडे का नहीं बल्कि तिरंगा झंडे का इस्तेमाल किया जाएगा. शायद यह संदेश देने के लिए किया जा रहा है कि किसी को यह न लगे कि पार्टी के लिए यह रोड शो हो रहा है. बता दें कि इससे पहले पिछले साल (2024) लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में पीएम मोदी ने रोड शो किया था. इस बार विधानसभा चुनाव सिर पर है. अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा का चुनाव हो सकता है. 


काफी संख्या में कार्यकर्ताओं और लोगों के जुटने की संभावना


पीएम मोदी का ये बिहार दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है. यह तय है कि जिस तरह भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया है उसके बाद पीएम मोदी को देखकर लोगों में और जोश भरेगा. यह लगभग तय है कि आज पटना में होने वाले रोड शो में काफी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों के जुटने की संभावना है.


दूसरी ओर बिहार के लिए चुनावी साल है तो पीएम मोदी का यह दौरा पार्टी और संगठन को मजबूत करने में अहम साबित हो सकता है. पटना में रोड शो से पूरे बिहार को एक मैसेज देने की कोशिश होगी. पटना में करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो होने वाला है. 32 स्थानों पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा. बिहार बीजेपी के अनुसार, पीएम मोदी को यह सम्मान पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेने के लिए चलाए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर के लिए दिया जा रहा है. 


वहीं पीएम के आगमन व रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी होगी. साथ ही ऊंची इमारतों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पीएम के आगमन से एक घंटा पहले रोड शो रूट पर सामान्य यातायात को रोक दिया जाएगा. हालांकि, इमरजेंसी वाहन, एंबुलेंस और फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों को विशेष पास के जरिए जाने की अनुमति होगी.


यह भी पढ़ें- PM Modi Bihar: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार में आज PM मोदी, रोड शो होगा, राजभवन जाएंगे | पूरी टाइमलाइन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment