हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 17 सितंबर को अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे में लोग एक दिन पहले ही पीएम मोदी को बधाईयां देने में लग गए हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिनमें पीएम मोदी के बचपन से राजनीति में एंट्री लेने तक का सफऱ दिखाया गया है. जानिए इन सीरीज और फिल्मों का नाम क्या है ये किस ओटीटी पर प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है.
पीएम नरेंद्र मोदी – ये फिल्म देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक है. जिसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम का रोल निभाया है. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें पीएम मोदी की पूरी लाइफ जर्नी दिखाई गई है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. इस सीरीज में विवेक के काम को काफी ज्यादा सराहा गया था.
मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन – पीएम मोदी की लाइफ पर ये एक वेब सीरीज भी बनी है. है. इसे भी साल 2019 में रिलीज किया गया था. सीरीज में पीएम मोदी के बचपन से लेकर राजनीति की लाइफ दिखाई गई है. ये सीरीज इरोस नाउ पर उपलब्ध है.
इस सीरीज के दो पार्ट आए थे. इसके पहले सीजन में 7 एपिसोड है और दूसरे में 3. इसमें टीवी के फेमस एक्टर रहे आशीष शर्मा ने पीएम मोदी का रोल निभाया था. जो इस रोल में खूब जचे भी थे. इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर भी फ्री में देख सकते हैं
चलो जीते हैं – ये एक शॉर्ट फिल्म है. इसमें भी पीएम नरेंद्र मोदी के स्ट्रगल को काफी करीब से दर्शाया गया है. इसमें पीएम का किरदार एक्टर धैर्य दर्जी ने निभाया था. फिल्म में आपको पीएम मोदी का बचपन से लेकर राजनीति में उनकी एंट्री कैसे हुई ये सब देखने को मिलेगा. ये फिल्म साल 2018 में आई थी. इस फिल्म को भी लोगों की खूब तारीफ मिली थी.
ये भी पढ़ें –
‘कटहल’ से ‘लूटकेस’ तक…ये सात कॉमेडी क्राइम थ्रिलर बना देंगी वीकेंड मजेदार, जानिए किस ओटीटी हैं मौजूद