PM Modi Maldives Visit: मालदीव में मुइज्जू ने गर्मजोशी के साथ किया पीएम मोदी का स्वागत! भारत माता की जय के गूंजे नारे

by Carbonmedia
()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे, जहां वे द्वीपीय देश के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मालदीव की राजधानी माले पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच इस यात्रा के दौरान व्यापक वार्ता होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यहां आए हैं.प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति के साथ किया.
मालदीव में रहने वाले प्रवासी भारतीय बेसब्री से प्रधानमंत्री मोदी का खुले दिल से स्वागत करने का इंतज़ार कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी का विमान मालदीव में उतरने के बाद, मालदीव के कलाकारों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया. इसके अलावा, द्वीपीय देश में “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारे गूंज रहे थे. भारतीय प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत को दिलचस्प बनाने वाली बात यह है कि यह उस धरती पर हो रहा था जहां मुइज़्ज़ू के सहयोगी राजनेता “इंडिया आउट” अभियान का प्रचार कर रहे थे.
किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्राविदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह राजकीय यात्रा किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा भी है, जिसकी मेजबानी राष्ट्रपति मुइज्जू नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से कर रहे हैं. मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा से यहां पहुंचे हैं, जिसके दौरान दोनों देशों ने कार, वस्त्रों, व्हिस्की और कई अन्य उत्पादों पर शुल्क समाप्त करके द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए.
मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथिमोदी की मालदीव यात्रा को मुइज्जू के शासनकाल में दोनों देशों के बीच संबंधों में ठहराव आने के बाद एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है.प्रधानमंत्री 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वह राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता भी करेंगे और द्वीपीय राष्ट्र में भारत की सहायता से चलने वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मोदी ने दोनों देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा था, ‘‘इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों के लिए उत्सुक हूं, ताकि व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जा सके तथा हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारा सहयोग मजबूत हो.
ये भी पढ़ें: हृदय परिवर्तन या चीन का धोखा, भारत के आगे झुकने को मजबूर क्यों हैं मुइज्जु?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment