एबीपी न्यूज़ के महादंगल शो में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री की माँ को गाली दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी माँ का नहीं, बल्कि देश की माँ, बहन और बेटियों का अपमान है. प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और आरजेडी को घेरा. उन्होंने ‘माँ को गाली नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे’ का नारा भी लगवाया. बीजेपी नेताओं ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि बिहार की जनता चुनाव में इस अपमान का बदला लेगी. बीजेपी महिला मोर्चा ने 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है. महिला सम्मान को लेकर विपक्ष के प्रहार के बाद कांग्रेस और आरजेडी के नेता बैकफुट पर आ गए हैं. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन चुनाव से पहले इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. चर्चा में यह सवाल उठा कि क्या माँ के नाम पर बिहार में चुनावी संग्राम होगा और क्या इससे महागठबंधन को नुकसान होगा.
PM Modi Mother Insult: माँ के अपमान पर महादंगल में Tilak जी की राय
3