PM Narendra Modi: कितने पढ़े-लिखे हैं PM Modi, जानें स्कूलिंग से लेकर कॉलेज तक उनके पास कितनी डिग्री?

by Carbonmedia
()

PM Modi Educational Qualification: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत ही नहीं दुनिया भर से उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं मिल रही हैं. जनता के नेता, संगठनकर्ता और विचारक के रूप में प्रसिद्ध पीएम मोदी की शिक्षा और पढ़ाई के बारे में जानना भी कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है. ऐसे आइए जानते पीएम मोदी ने कहां तक पढ़ाई-लिखाई की है.
पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ था. वे एक साधारण परिवार से आते थे. लेकिन उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया. पीएम मोदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद, उच्च शिक्षा की ओर रुख किया. उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद से बीए की डिग्री प्राप्त की. उनका प्रमुख विषय राजनीतिक विज्ञान (Political Science) रहा.
कहां से की है पढ़ाई?
पीएम मोदी की ओर से 2024 के लोकसभा चुनाव में पेश किए गए घोषणा पत्र के मुताबिक, बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्च शिक्षा में भी रुचि दिखाई. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की. एमए में भी उनका विषय राजनीतिक विज्ञान था. पीएम मोदी की शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रही. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने समाज सेवा, छात्र समस्याओं और लोक कल्याण की दिशा में काम करना शुरू कर दिया. उनके अंदर छोटे से ही नेतृत्व की भावना और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई.
यह भी पढ़ें – NEET UG Counselling 2025: आज जारी होगा NEET राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, जानें पूरी प्रक्रिया
इनमें है गहरा रुझान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के क्षेत्र में भी उनका गहरा रुझान रहा. प्रधानमंत्री बनने के बाद भी पीएम मोदी ने शिक्षा के महत्व को कभी नहीं छोड़ा. उन्होंने छात्रों के बीच परीक्षा तनाव कम करने, नई तकनीकों और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की बातें कही. 75 वर्ष की उम्र में भी नरेंद्र मोदी लगातार सीखते रहते हैं और देश-विदेश में ज्ञान और अनुभव बांटते हैं.
यह भी पढ़ें – MP Police Recruitment 2025: एमपी में निकली पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, भरे जाएंगे 7500 पद, जानें तरीका

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment