Premanand Maharaj: शादी एक पवित्र बंधन है जो प्रेम, सम्मान और विश्वास पर आधारित होना चाहिए तभी वैवाहिक जीवन रूपी ट्रेन पटरी पर चलती है. प्रेमानंद महाराज ने शादी पर कई महत्वपूर्ण बातें बताई है.
एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि आजकल शादी में धोखे मिल रहे रहे फिर चाहे वो लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, ऐसे में जीवनसाथी चुनने में डर लगता है. इस पर प्रेमानंद महाराज ने बताया कि आखिर क्यों शादियां सफल नहीं हो रही और इसके क्या कारण हैं.
प्रेमानंद महाराज ने बताया लव या अरेंज मैरिज क्यों नहीं हो रहे सफल
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि आजकल के बच्चों और युवाओं को चरित्र का महत्व समझ नहीं आता. चरित्रहीनता बहुत बढ़ गई है. बच्चे अजीब पोशाक पहनने लगे हैं. शादी से पहले ही एक से ब्रेकअप, फिर दूसरे के साथ संबंध और ये प्रक्रियां निरंतर चलती है. उन्होंने उदाहरण दिया कि जिन लोगों को चार जगह होटल में खाने की आदत लग गई है उन्हें घर का खाना पसंद नहीं आएगा.
ऐसे ही जो लोग शादी से पहले या बाद में अलग-अलग लड़का-लड़की से संबंध रखेंगे उनका वैवाहिक जीवन कभी सफल नहीं हो सकता. ऐसे में अपवित्र विचार और व्यभचारी जीवन जीने वाला कभी मंगलमय जीवन नहीं जी सकता.
प्रेमानंद महाराज ने शादियों के सफल न होने के पीछे विदेश कल्चर को अपनाना भी बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा लिवइन रिलेशनशिप भारत की सभ्यता नहीं है. ये गंदगी का खजाना है. इसमें न तो व्यक्ति के विचार पवित्र होते हैं न ही व्यवहार और न ही शरीर ऐसे में शादी के बाद इसके सफल परिणाम नहीं आ सकते. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर व्यक्ति धर्म के अनुसार नहीं चलता तो अच्छा जीवनसाथी मिलना बहुत मुश्किल है.
Swami Kailashananda Giri: ‘व्रत मतलब भूखा रहना नहीं’, स्वामी कैलाशानंद गिरी से जानें उपवास के सही मायने क्या है ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Premanand Maharaj: लव मैरिज या अरेंज मैरिज, शादियां क्यों नहीं हो रही सफल प्रेमानंद महाराज ने बताई सबसे बड़ी वजह
2